शरद पंवार की वापसी तय

अबकी बार शरद पंवार --महाराष्ट्र चुनाव आते ही मतदाता तक एक आवाज पहुँचाने की तैयारी शुरू हो चुकी है भ्रष्टाचार और आर्थिक घोटालों में देश के एक बड़े राजनेता और भारतीय राजनीती के मंजे हुए खिलाडी पूर्व मुख्यमंत्री सहित विभिन्न पदों को सुशोभित करने वाले एन सी पी नेता शरद पंवार पर कानून का शिकंजा कसता हुआ दिखाई दे रहा है महाराष्ट्र उच्च न्यायालय के आदेश पर दर्ज किये मुकदमे में शरद पंवार,उनके भतीजे अजित पंवार सहित सहकारी घोटाले में 70 एनी पूर्व और वर्तमान अधिकारीयों को आरोपित किया गया है जिसके विरोध में पंवार समर्थकों ने महाराष्ट्र के विभिन्न शहरों में उत्पात मचाया शरद पंवार दोषी हैं अथवा नहीं इसका फैसला तो कानून को करना है लेकिन इस मुक़दमे के समय पर प्रश्न उठने स्ववाभिक हैंयदि वे कानून के सामने निर्दोष साबित हुए तो राजसत्ता को जबाब तो देना ही होगा यदि शरद पंवार दोषी नहीं हैं तो उनको प्रतीक्षा करनी चाहिए लेकिन यदि वे अपराधी घोषित होते हैं तो फिर उनके समर्थक कितनी ही उछल कूद करें कानून का सामना तो उनको करना ही चाहिए और करना ही