राजस्थान / बस पकड़ते समय ट्रोले की चपेट में आया, घर से काम पर निकले व्यक्ति ने मौके पर मौत

बस्सी (जयपुर). घर से काम पर जा रहे युवक को रास्ते में एक ट्रोले ने कुचल दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रोला छोड़कर भाग गया। गुस्साए ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) के खिलाफ नारेबाजी की


जानकारी के मुताबिक, बगराना निवासी ओमप्रकाश शर्मा (30) जयपुर में ज्वेलरी का काम करता है। रोज की तरह बुधवार को भी वह काम पर जाने के लिए घर से निकले थे। नेशनल हाईवे 21 पर बगराना के पास बस में सवार होने के लिए वह सड़क क्रॉस कर दूसरी तरफ जा रहा था। इसी दौरान दौसा से जयपुर की और जा रहे एक ट्रोले ने उसे कुचल दिया।


युवक की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने एनएचएआई के खिलाफ रोष प्रकट करते हुए नारेबाजी की और इलाके में स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की।